चोर ने पहले चुराई एंबुलेंस, फिर हाईवे पर हुई पुलिस के हाई-स्पीड चेज
AajTak
हैदराबाद के हयातनगर से एंबुलेंस चुराकर भागने की कोशिश करने वाले चोर ने हाईवे पर पुलिस को खूब छकाया. पुलिस ने तेजी से पीछा कर चोर को सुर्यापेट में पकड़ा. इस दौरान एएसआई जॉन रेड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए.
हैदराबाद में एक ऐसा वाकया हुआ जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. हयातनगर से एक चोर ने एंबुलेंस चुराई और विजयवाड़ा की तरफ भाग निकला. चोर ने एंबुलेंस के सायरन का इस्तेमाल कर ट्रैफिक से बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अलर्ट होकर उसका पीछा करना शुरू किया.
हयातनगर से शुरू हुआ यह हाई-स्पीड चेज सुर्यापेट तक चला. चोर ने अपनी चालाकी से पुलिस को खूब छकाने की कोशिश की. चिटीयाला इलाके में चोर ने पुलिसकर्मी एएसआई जॉन रेड्डी को टक्कर मार दी. जॉन रेड्डी को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
भागने के दौरान चोर ने केतेपल्ली मंडल के कोरलाफाड टोल प्लाजा का गेट भी तोड़ दिया. हालांकि, सुर्यापेट के टेकुमतला में पुलिस ने चालाकी से ट्रकों को सड़क पर खड़ा कर उसका रास्ता रोक दिया और फिर उसे पकड़ लिया.
जांच में पता चला है कि आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है. यह पूरी घटना हाईवे पर मौजूद लोगों के लिए किसी सनसनीखेज़ मंजर से कम नहीं थी. पुलिस की मुस्तैदी और तेज एक्शन से चोर को पकड़ा जा सका.
हयातनगर से एंबुलेंस चुराने वाला यह चोर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया. उसने हाईवे पर बेधड़क गाड़ी चलाई और बार-बार पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. रास्ते में कई बार उसने खुद को बचाने के लिए तेज रफ्तार का सहारा लिया और टोल प्लाजा का गेट तोड़ दिया.
पुलिस ने अंत में सूझबूझ दिखाते हुए ट्रकों को सड़क पर खड़ा कर उसे घेर लिया. इस पूरे घटनाक्रम ने हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'