
चोरी चोरी मिल रहे हैं Katrina Kaif और Vicky Kaushal के दिल, इस एक्टर ने किया खुलासा तो हो गया हंगामा
ABP News
Katrina Kaif and Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिलेशन में होने की खबरें काफी समय से वायरल हो रही हैं लेकिन दोनों चुप थे. लेकिन अब किसी तीसरे शख्स की चुप्पी टूटी तो राज़ खुल गया.
कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विक्की कौशल(Vicky Kaushal) के बीच नजदीकियों की खबरे बीते साल से चल रही हैं. इस पर दोनों ही एक्टर्स ने चुप्पी साध रखी है लेकिन इश्क छिपाए नहीं छिपता. और अब बॉलीवुड के एक और एक्टर हर्षवर्धन कपूर(Harshvardhan Kapoor) ने कुछ ऐसा कह दिया है कि विक्की और कैटरीना के राज़ पर से पर्दा उठ गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने दोनों के रिलेशन को लेकर जो कहा उससे सब हैरान है. करण जौहर के शो से शुरु हुई दोनों के प्यार की शुरूआतजब करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कैटरीना कैफ पहुंची थीं तो उनसे पूछा गया था कि उनके साथ किस एक्टर की जोड़ी अच्छी रहेगी तब कैटरीना ने विक्की कौशल का ही नाम लिया था. इसके बाद जब विक्की करण जौहर के शो में पहुंचे तो वो ये बात सुनकर काफी खुश हुए थे. इसके बाद दोनो को काफी बार साथ स्पॉट किया गया. दोनों के साथ वेकेशन पर भी जाने की खबरें थीं लेकिन इस पर दोनों ने ही कड़ी चुप्पी साध रखी थी.More Related News