
चोरी के आरोप पर भड़के Manoj Muntashir, कहा- Teri Mitti गाना अगर कॉपी निकला तो मैं लिखना छोड़ दूंगा
ABP News
कविता चोरी के आरोपों से भड़के मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा कि अगर उनका गाना 'तेरी मिट्टी' कॉपी निकला तो हमेशा के लिए लिखना छोड़ देंगे.
कविता चोरी के आरोप में घिरे मशहूर लेखक मनोज मुंतशिर (Manjo Muntashir), अब उनके गाने 'तेरी मिट्टी' (Teri Mitti) को लेकर विवादों में आ गए हैं. उन पर आरोप है कि फिल्म 'केसरी' (Kesari) का गाना तेरी मिट्टी पाकिस्तानी गाने की कॉपी है. इस आरोप के बाद मनोज मुंतशिर भड़क उठे हैं. खुद पर चोरी के लगे इल्जाम को लेकर उन्होंने ईटाइम्स से बात की और कहा कि अगर ये गाना कॉपी निकला तो वो हमेशा के लिए लिखना ही छोड़ देंगे.
वीडियो की जांच होनी चाहिए
More Related News