
चोरी करने वाला अनोखा गैंग, लग्जरी गाड़ियों से देते थे वारदात को अंजाम, पक्षियों की तरह बोलते थे
ABP News
यूपी के शाहजहांपुर में एक अनोखा गैंग पकड़ा गया है.पुलिस ने 15 चोरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, ये शातिर चोर लग्जरी गाड़ियों से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
शाहजहांपुर: आपने अक्सर फिल्मों में अनोखे चोरों के बारे में देखा होगा, जहां पर चोर करने के लिए नए-नए तरीके निकाल कर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे ही चोरों को पकड़ने में शाहजहांपुर पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी चोर मां काली के भक्त हैं और हर चोरी से पहले माल का एक भाग सिमरा गोटिया के जटाधारी बाबा से पूजा करा कर मां काली को अर्पित करते थे और मां काली से आशीर्वाद लेकर अगली बड़ी चोरी करने के लिए निकल जाते थे. इन चोरों की खास बात यह है कि, यह पहले से निर्धारित जगह पर चोरी नहीं करते हैं बल्कि यह टूरिस्ट की तरह अपनी लग्जरी गाड़ियों से घूमने निकलते हैं और रास्ते में किसी भी परिवार को निशाना बनाकर लूट को अंजाम देते हैं. पक्षियों की आवाज निकालकर देते थे संकेतMore Related News