
चोट के बाद जल्द Comeback करेंगे Ravindra Jadeja, IPL 2021 के लिए बदला अपना लुक
Zee News
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो क्रिकेट मैदान से दूर हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक बार फिर मैदान में धमाल मचाने को तैयार हैं. वो जल्द चोट से उबरने के बाद वापसी करेंगे. क्रिकेट फैंस उनका जलवा देखने को बकरार हैं, 'सर जडेजा' भी इसके लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. A billion cheers, a billion applauds! Bringing the spirit of India with the “pride of India” Ravindra Jadeja. मैदान में वापसी से पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपना स्टाइल बदल लिया है. मोबाइल एसेसरीज कंपनी एंबरेन (Ambrane) ने उन्हें अपना ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है. इसके प्रोडक्ट के विज्ञापन में उनका नया लुक सामने आया है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. — Ambrane India (@AMBRANEINDIA)More Related News