चैरिटी मैच के दौरान सचिन ने अजमल को क्यों दी थी मजे से खेलने की सलाह? जानिए पूरा मामला
ABP News
सईद अजमल ने एक इंटरव्यू में बताया कि एमसीसी मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने उनसे आराम से खेलने की बात क्यों कही थी और अजमल ने उनकी बात मानी भी थी.
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने साल 2014 में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन बनाम एमसीसी के दौरान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ हुई बातचीत को याद किया है. अजमल ने एक इंटरव्यू के दौरान उनकी और सचिन के बीच हुई बातचीत को याद कर बताया कि उस चैरिटी मैच में क्रिकेट जगत के कुछ बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे. जहां रॉ इलेवन में एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, केविन पीटरसन, युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी और शेन वार्न थे, वहीं ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर एमसीसी के लिए खेल रहे थे. तब पहली पारी में रॉ इलेवन बल्लेबाजी करने के लिए चला गया और एमसीसी गेंदबाज सईद अजमल ने जल्दी से चार विकेट लिए और रॉ इलेवन ने 12 ओवर के अंत में 68 रन बनाकर पांच विकेट खो दिए थे तब तेंदुलकर दौड़ते हुए आए और कहा कि अजमल आप मैच का आनंद लें क्योंकि ये एक चैरिटी मैच है. इसलिए मैच जितना लंबा चलेगा उतनी ज्यादा चैरिटी मिल सकेगी.More Related News