
चे ग्वेरा किनसे मिलकर भारत के दीवाने हो गए?
BBC
दुनिया भर में क्रांति का चेहरा माने जाने वाले लैटिन अमेरिकी क्रांतिकारी चे ग्वेरा की 93वीं जयंती पर पढ़िए विशेष लेख. क्या था चे ग्वेरा का भारत से रिश्ता?
14 जून, 1928 को लातिनी अमरीकी क्रांतिकारी चे ग्वेरा का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. चे ग्वेरा ये वो शख़्स था जो पेशे से डॉक्टर था, 33 साल की उम्र में क्यूबा का उद्योग मंत्री बना, लेकिन फिर लातिनी अमरीका में क्रांति का संदेश पहुँचाने के लिए ये पद छोड़कर फिर जंगलों में पहुँच गया. एक समय अमरीका का सबसे बड़ा दुश्मन, आज कई लोगों की नज़र में एक महान क्रांतिकारी है. अमरीका की बढ़ती ताक़त को पचास और साठ के दशक में चुनौती देने वाला यह युवक - अर्नेस्तो चे ग्वेरा पैदा हुआ था अर्जेंटीना में. कौन था श्रीलंका का 'चे ग्वेरा'?More Related News