चेहरे पर अफगानी झंडा बनाकर खेले राशिद खान, ऐसे जीता फैन्स का दिल
NDTV India
अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने देश में हो रही तख्तापलट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं
अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने देश में हो रही तख्तापलट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल अफगानिस्तान में इस समय तख्तापलट हो गया है, वहां अब तालिबान का कब्जा हो गया है. ऐसे में अफगानिस्तान में रहने वाले लोग दहशत में हैं. जिससे अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान काफी इमोशनल हो गए हैं और साथ ही अपने ही अंदाज में शांती का संदेश पूरे विश्व जगत को दे रहे हैं. इंग्लैंड में चल रहे 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट (The Hundred) टूर्नामेंट में राशिद खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में राशिद ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की ओर से खेल रहे हैं. 20 अगस्त को खेले गए मैच के दौरान ट्रेंट रॉकेट्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच के दौरान राशिद ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा पूरा सोशल मीडिाय कर रहा है.More Related News