![चेहरे की चमक नहीं पड़ेगी फीकी, गर्मी में बार-बार चेहरा धोते समय अपनाएं ये ट्रिक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/1c0ca4b8bfbc7ef146a7bfb602e17247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चेहरे की चमक नहीं पड़ेगी फीकी, गर्मी में बार-बार चेहरा धोते समय अपनाएं ये ट्रिक्स
ABP News
फेसवॉश करने से पहले इन बातों का ध्यान रखेंगे तो गर्मी आपकी त्वचा का नूर नहीं बिगाड़ पाएगी. स्किन टाइट रहेगी और आप अधिक यूथफुल बने रहेंगे. जानिए ऐसी समर स्किन केयर टिप्स, जिनमें आपको अतिरिक्त पैसा नहीं लगाना.
मार्च के शुरुआती हफ्तों में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आपको दिन में कई बार फेस वॉश करने की जरूरत पड़ने लगी है क्योंकि पसीना और हवा के कारण त्वचा पर जमा होने वाली डस्ट चेहरे के ग्लो की फीका करते हैं. ऐसे में दिन में कई बार चेहरा धोने की आवश्यकता होती है. लेकिन ऐसा करने से चेहरे का जरूरी मॉइश्चर भी निकल जाता है और स्किन धीरे-धीरे अपना ग्लो खो सकती है. इससे बचने के लिए यहां बताई गई टिप्स आपके बहुत काम आएंगी.
सीधे नल के पानी से चेहरा ना धुलें
More Related News