चेपॉक सीट: स्टालिन के बेटे और तमिल कलाकार उदयनिधि पर DMK का परचम कायम रखने की चुनौती
NDTV India
चेपॉक सीट को 1977 में पहली बार अस्तित्व में आई और यहां हमेशा डीएमके और एआईडीएमके के बीच 1977, 1980, 1984 के चुनाव में सीधी टक्कर हुई.
इस बार के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के जरिये डीएमके की कमान संभाले करुणानिधि के परिवार की अगली पीढ़ी ने सियासत में कदम रख दिया है. करुणानिधि से पार्टी की कमान हाथ में लेने वाले स्टालिन (DMK president M.K. Stalin) के बेटे उदयनिधि इस बार चेपॉक-तिरुवल्लीकेनी (Chepauk-Thiruvallikeni) विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में होंगे. यह सीट लंबे समय से डीएमके के कब्जे में रही है. करुणानिधि स्वयं इस सीट से कई बार विधायक रहे थे.More Related News