चेन्नई की Food Angels, जो कोरोना प्रभावितों को उपलब्ध करा रहीं खाना
NDTV India
कोरोना महामारी ने लोगों को, दूसरों के प्रति ज्यादा मददगार बनाया है. महामारी के दौरान लोगों के अपने कोविड पॉजिटिव परिजनों को छोड़ने की रिपोर्ट के बीच, इन बहनों की ओर से किया जाने वाला कार्य, निश्चित रूप से लोगों के लिए प्रेरणा है
इंटीरियर डिजाइनर और बेकर नीता जेसानी और उनकी मां अपने चेन्नई स्थित घर में रोजाना करीब 10 लोगों का अतिरिक्त भोजन (additionalmeals) तैयार करती हैं. वे यह पौष्टिक भोजन पैक करके कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों और उनके परिवारों को भेजती हैं. अपने इस सेवा कार्य के जरिये वे होम आइसोलेशन और क्वारंटाइन के अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके अटेंडेंट्स की मदद करती हैं. नीता यह भोजन, रेस्टोरेंट की तरह टेकअवे प्लेट्स में दिन में तीन बार भेज रही हैं. वे इस खाने के साथ, हाथ से लिखा हुआ 'गेट वेल सून' का मैसेज भी चिपकाना नहीं भूलतीं. चेन्नई शहर का गहन पूर्ण लॉकडाउन (Intense total lockdown) अब तक उन्हें इस कार्य से नहीं रोक पाया है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही नीता ने 400 से अधिक लोगों को खाना भेजा है. उन्होंने NDTV से बातचीत में कहा, 'बीमारी अकेले ही अपने आप में काफी 'महंगी' होती है. लोग अपने संसाधनों का ज्यादातर, इलाज पर खर्च कर रहे हैं. ऐसे समय पर इन्हें पौष्टिक खाने की जरूरत होती है और भोजन के जरिये हम मदद कर सकते हैं. जिस संभव तरीके से हम लोगों की मदद कर सकते हैं, हमें करनी चाहिए और यह जिंदगी में काफी अंतर पैदा करता है.'More Related News