चेन्नई: सहमति से अंतरजातीय विवाह के बाद ससुर की शिकायत पर दलित पीएचडी स्कॉलर गिरफ़्तार
The Wire
मामला तमिलनाडु के चेन्नई का है, जहां मद्रास विश्वविद्यालय के एक दलित पीएचडी स्कॉलर गुरुस्वामी को विश्वविद्यालय की ही एक छात्रा से प्रेम हो गया जो कि ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखती थी. दोनों ने महिला के परिवार की मर्जी के ख़िलाफ़ जाकर शादी कर ली तो महिला के पिता ने उसके लापता होने व लाखों के जेवरात और नकदी चुराने के आरोप में मामला दर्ज करा दिया.
नई दिल्ली: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की पुलिस ने शनिवार (26 नवंबर) को दलित पीएचडी स्कॉलर गुरुस्वामी को गिरफ्तार कर लिया और 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा. उन्हें उनके ससुर गोविंदन द्वारा दर्ज कराई बेटी के लापता होने की शिकायत और चोरी के आरोपों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.
हालांकि अब उन्हें रिहा कर दिया गया है.
13 अक्टूबर को गुरुस्वामी ने 23 वर्षीय सुदोरोली से शादी की थी, जो उस रेड्डियार जाति से हैं, जिसे पिछड़ा वर्ग समुदाय के रूप में वर्गीकृत किया गया है. रेड्डियार जाति रेड्डी जाति का हिस्सा है, जिसके सदस्यों ने आंध्र प्रदेश से तमिलनाडु पलायन किया था. हालांकि, यह जाति आंध्र प्रदेश में वर्चस्व रखती है, लेकिन तमिलनाडु में पलायन करने पर यह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल हो गई है.
सुदोरोली के पिता उनकी शादी के विरोध में थे, क्योंकि गुरुस्वामी दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.