![चेन्नई मूसलाधार बारिश से बेहाल, अगले 48 घंटे भी राहत नहीं](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/10E55/production/_122550296_20211230259l.jpg)
चेन्नई मूसलाधार बारिश से बेहाल, अगले 48 घंटे भी राहत नहीं
BBC
मूसलाधार बारिश से चेन्नई शहर के कई इलाक़ों में पानी भर गया है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से चेन्नई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
शहर के कई इलाक़ों में पानी भर गया है, जिससे वहां रहने वालों और राहगीरों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई में गुरुवार को औसतन 22 सेंटीमीटर बारिश हुई.
इससे शहर के चेन्नई सेंट्रल, एग्मोर, पुरसावलकम और मांबलम जैसे प्रमुख इलाक़े पानी में डूब गए.
शुक्रवार को भी जब बारिश का पानी नहीं निकल पाया तो ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को मशीन से पानी निकालने में जुटना पड़ा.
More Related News