
चेतन सकारिया: टेम्पो चलाने वाले के बेटे का टीम इंडिया तक पहुंचने का सफ़र
BBC
गुजरात के चेतन सकारिया के लिए पिछले कुछ महीने बेहद उतार चढ़ाव भरे रहे हैं. उनकी पूरी कहानी प्रेरणा देने वाली है.
श्रीलंका के ख़िलाफ़ जुलाई महीने में तीन वनडे और तीन टी-20 सिरीज में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में गुजरात के चेतन सकारिया को को भी जगह मिली है. चेतन गुजरात के भावनगर ज़िले के वारतेज गांव के हैं. उनके और उनके परिवार के परिवार के लिए उतार चढ़ाव भरे रहे हैं. उन्हें बीते फरवरी महीने में ही पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए चुना गया, वो भी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ 20 लाख रुपये में ख़रीदा. तब उनका परिवार सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा था. इस सदमे के बारे में चेतन सकारिया की मां वर्षा बहन सकारिया ने बीबीसी गुजराती से फरवरी में कहा, "चेतन ने कठिन मेहनत से आईपीएल में जगह बनायी. हमलोग भी आर्थिक तंगी के बाद भी उसकी मदद करते रहे. हालांकि हमें दुख है कि चेतन के छोटे भाई ने चेतन के क्रिकेट करियर के लिए अपनी पढ़ाई छोड़कर नौकरी करनी शुरू कर दी थी, वह इस दिन को देखने के लिए नहीं है. उसने एक महीने पहले ही आत्म हत्या कर ली." चेतन की मां ने यह भी बताया था, "अगर चेतन का छोटा भाई होता तो वह चेतन के सेलेक्शन पर पूरे घर में नाचता. जब भी किसी मैच में चेतन का प्रदर्शन शानदार होता, तो दोनों भाई घर में काफी मस्ती किया करते थे."More Related News