चेकिंग के दौरान दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धर दबोचा कुख्यात हत्यारा
ABP News
पुलिस ने जानकारी दी है कि 3 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे दिल्ली फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान बगैर नम्बर प्लेट की पर एक बाइक सवार ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन उसे दबोच लिया गया.
दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. उन्होंने चेकिंग के दौरान एक युवक को जब बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाते हुए पकड़ा तो उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि जिस युवक को उन्होंने बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाते हुए पकड़ा गया है वो एक कुख्यात हत्यारा है. पुलिस ने जब पवन नाम के इस युवक से पूछताछ की तो उसने एक फिल्मी कहानी बयां की जो किसी फिल्म की नहीं बल्कि उसकी अपनी जिंदगी की थी.
पवन ने दिल्ली पुलिस के सामने खुलासा किया कि बचपन में उसके पिता को मार दिया गया था और उसने उनके हत्यारों से बदला लेने के लिए पिछले 20 साल से तड़प रहा था. पुलिस हिरासत में दिख रहा है कि युवक पवन बंसल है जो लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस का दावा है कि 25 साल का पवन 4 हत्याओं को अंजाम दे चुका है. पवन पर समाजवादी पार्टी के एक नेता दिनेश भाटी की हत्या का भी आरोप है. यूपी पुलिस ने पवन की गिरफ्तारी पर ₹20,0000 का इनाम घोषित किया हुआ था.