![चुपके से लॉन्च हुआ 10 हजार रुपये से कम वाला धुआंधार Smartphone, बड़ी स्क्रीन के साथ है दमदार बैटरी, जानिए फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/31/911241-36.jpg)
चुपके से लॉन्च हुआ 10 हजार रुपये से कम वाला धुआंधार Smartphone, बड़ी स्क्रीन के साथ है दमदार बैटरी, जानिए फीचर्स
Zee News
Tecno Mobile ने Tecno Spark 8 स्मार्टफोन को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है. स्पार्क 8 में 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एक बेहतर Helio P22 चिपसेट है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स...
नई दिल्ली. Tecno Mobile ने नाइजीरिया में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark 8 लॉन्च कर दिया है. फोन को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं थी. इसलिए कहा जा सकता है कि कंपनी ने इस फोन को चोरी छिपे लॉन्च किया है. Tecno Spark 8, Spark 7 का उत्तराधिकारी है जिसे इस साल अप्रैल में Helio A25 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था. डिवाइस एंट्री-लेवल स्पेफिकेशन्स वाला एक बजट स्मार्टफोन है. नए स्पार्क 8 में 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एक बेहतर Helio P22 चिपसेट है. आइए जानते हैं Tecno Spark 8 के फीचर्स और कीमत... स्पार्क 8 में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 X 720 पिक्सल है. यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन का उपयोग करता है जिसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. पीछे की तरफ, डिवाइस में एक नया डिज़ाइन है जिसमें असामान्य रूप से चौड़ा वर्ग मॉड्यूल शामिल है. मॉड्यूल में न केवल एक डुअल-कैमरा सेटअप और क्वाड-एलईडी फ्लैश है, इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. अतिरिक्त स्थान एक ही आकार के चार और कैमरा सेंसर फिट कर सकता है.More Related News