
चुनिंदा टाटा कारों पर मिल रहा ₹ 65,000 तक लाभ, जानें कौन सी कारें हैं लिस्ट में
NDTV India
टिआगो पर रु 25,000 तक लाभ मिला है जिसमें कन्ज़्यूमर स्कीम के रूप में रु 15,000 का डिस्काउंट और ऐक्सचेंज बोनस के रूप में रु 10,000 कर छूट दी जा रही है.
टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर रु 65,000 तक का लाभ देने की घोषणा की है. भारतीय वाहन निर्माता ने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इन सभी ऑफर्स की जानकारी जारी कर दी है. इन ऑफर्स में कन्ज़्यूमर स्कीम और ऐक्सचेंज ऑफर्स के साथ विशेष लाभ भी दिया है जो कॉर्पोरेट कर्मचारियों द्वारा नई टाटा कार की खरीद के समय उठाया जा सकता है. जिन चुनिंदा कारों पर टाटा ने ये ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं उनमें टाटा टिआगो, टिगोर, नैक्सॉन और हैरियर शामिल हैं. कंपनी बीएस6 इंजन वाली कारों पर लाभ दे रही है और सभी ऑफर्स 30 अप्रैल 2021 तक ही मान्य होंगे.More Related News