![चुनाव सुधार से संबंधित बिल को लोकसभा से मिली मंजूरी, Voter ID से Aadhaar Card जोड़े जाने का है प्रावधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/23429d4da10ba2c8d8100e4f484b68d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चुनाव सुधार से संबंधित बिल को लोकसभा से मिली मंजूरी, Voter ID से Aadhaar Card जोड़े जाने का है प्रावधान
ABP News
Aadhaar Card Voter Card: चुनाव सुधार से संबंधित बिल को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है. इस बिल में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान किया गया है.
Aadhaar Card Voter Card: चुनाव सुधार से संबंधित बिल यानि निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है. इस बिल में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एआईएमआईएम, आरएसपी, बसपा जैसे दलों ने इस विधेयक को पेश किये जाने का विरोध किया. कांग्रेस ने विधेयक को विचार के लिये संसद की स्थायी समिति को भेजने की मांग की .
लोकसभा में विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया. इसके माध्यम से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव किया गया है. विपक्षी सदस्यों की आशंकाओं को निराधार बताते हुए रिजिजू ने कहा कि सदस्यों ने इसका विरोध करने को लेकर जो तर्क दिये हैं, वे उच्चतम न्यायालय के फैसले को गलत तरीके से पेश करने का प्रयास है. यह शीर्ष अदालत के फैसले के अनुरूप है.