चुनाव में हार के बाद बागी नेताओं की गुटबंदी से फूट की ओर बढ़ रही कांग्रेस, जी-23 गुट ने पार्टी नेतृत्व को दी ये नसीहत
ABP News
बैठक के बाद के बाद एक सामूहिक बयान जारी कर बिना नाम लिए गांधी परिवार को नसीहत दी गई कि कांग्रेस का भविष्य केवल सामूहिक और समावेशी नेतृत्व का मॉडल अपनाने पर टिका है.
कांग्रेस को राज्यों में मिल रही लगातार हार के बाद पार्टी में हलचल तेज हो चुकी है. एक बार फिर पार्टी के नाराज नेताओं का ग्रुप जी-23 एक्टिव हो चुका है, साथ ही अपना दायरा बढ़ाने की कोशिश भी हो रही है. पार्टी नेतृत्व के खिलाफ अगर किसी को कोई भी शिकायत है तो उसके लिए जी-23 एक मंच की तरह काम कर रहा है. पांच राज्यों में हार के बाद अब इस ग्रुप ने एक बार फिर बैठक बुलाई. जिसमें कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े किए गए.
गांधी परिवार को नसीहतबैठक के बाद के बाद एक सामूहिक बयान जारी कर बिना नाम लिए गांधी परिवार को नसीहत दी गई कि कांग्रेस का भविष्य केवल सामूहिक और समावेशी नेतृत्व का मॉडल अपनाने पर टिका है. चर्चा है कि गुरुवार को गुलाम नबी आजाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात भी कर सकते हैं. कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं द्वारा जारी साझा बयान में कहा गया कि हालिया विधानसभा चुनावों में आए शर्मनाक नतीजे और कांग्रेस से लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं के छोड़कर जाने पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी. कांग्रेस के लिए आगे की दिशा केवल सामूहिक और समावेशी नेतृत्व का मॉडल अपनाने पर टिकी है.