चुनाव में करारी हार के बाद एक्टिव हुआ बागी गुट, G23 की बैठक में लगाया गया गांधी परिवार पर चाटुकारों से घिरे होने का आरोप
ABP News
पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर बागी G23 गुट एक बार फिर सक्रिय हो गया है.
पांच राज्यों में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर बागी G23 गुट एक बार फिर सक्रिय हो गया है. गुलाम नबी आज़ाद के घर बुधवार देर रात हुई बैठक में तमाम अन्य मुद्दों के अलावा गांधी परिवार के सदस्यों के करीबी नेताओं समेत सलाहकारों पर भी गंभीर सवाल उठाए गए. जहां राजनीतिक आपत्तियां संगठन महासचिव के.सी वेणुगोपाल, महासचिव अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला जैसे नेताओं पर उठाई गई वहीं लगातार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबी गैर राजनीतिक सलाहकारों पर भी सवाल उठ रहे हैं.
आपको बताते हैं कौन-कौन है दोनों ही नेताओं के कार्यालय में अहम भूमिका में
More Related News