
चुनाव बाद भड़की हिंसा पर हाईकोर्ट की पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार, पीड़ितों के बयान दर्ज करने का पुलिस का आदेश
ABP News
पुलिस को चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों के सभी मामले दर्ज करने के आदेश दिए हैं. बीजेपी नेता अभिजीत सरकार का दूसरा पोस्टमार्टम कमांड अस्पताल कोलकाता में करने का आदेश दिया गया है.
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने चुनाव के बाद बंगाल में हुई हिंसा को शुक्रवार को बेहद गंभीरता के साथ लेते हुए बंगाल सरकार को फटकार लगाई है. चुनाव के बाद की हिंसा पर कोलकाता हाईकोर्ट की 5 सदस्यीय बेंच ने जादवपुर के डीएम, पुलिस प्रमुख/एसपी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा कि आखिर उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए. पुलिस को चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों के सभी मामले दर्ज करने के आदेश दिए हैं. बीजेपी नेता अभिजीत सरकार का दूसरा पोस्टमार्टम कमांड अस्पताल कोलकाता में करने का आदेश दिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव ने चुनाव के बाद हुई हिंसा से संबंधित सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया.More Related News