![चुनाव प्रचार खर्च में BJP सबसे आगे,5 सालों में पार्टियों ने खर्च किए अरबों रुपये](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-10%2F32831b4f-9629-4d2b-857d-3c505ea0db7f%2Fquint_hindi_2021_04_100ec5a1_9e33_4c6d_99fc_eaae00de9566_EprVeXJU8AAqSWW.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
चुनाव प्रचार खर्च में BJP सबसे आगे,5 सालों में पार्टियों ने खर्च किए अरबों रुपये
The Quint
Political Spending On Elections: बीजेपी और 17 अन्य पार्टियों ने पिछले पांच सालों में चुनाव पर 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं. BJP and 17 other parties have spent more than 6500 crore rupees on elections in the last five years.
पिछले पांच सालों में देश की 18 राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव पर 6500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसमें से 3400 करोड़ या 52.3% खर्च केवल प्रचार पर किया गया. 2015 से 2020 तक चुनावों पर खर्च करने वाली इन पार्टियों में सात राष्ट्रीय पार्टियां और 11 क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं. चुनाव आयोग को सौंपे गए राजनीतिक दलों की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट की FactChecker के एनालिसिस में ये सामने आया है.सात राष्ट्रीय पार्टियां हैं: बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम) और टीएमसी.ADVERTISEMENTवहीं, क्षेत्रीय पार्टियां हैं: आम आदमी पार्टी, AIMIM, जनता दल यूनाइटेड, जनता दल सेक्युलर, अकाली दल, AIADMK, DMK, शिवसेना, लोक जनशक्ति पार्टी, YSR कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल.चुनावों में बीजेपी ने सबसे ज्यादा खर्च कियारिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच सालों में चुनावों में सबसे ज्यादा बीजेपी पार्टी ने खर्च किया है. कुल खर्च का 56% (3600 करोड़ से ज्यादा) अकेले बीजेपी ने खर्च किया है. इसके बाद कांग्रेस आती है, जिसने 21.41% (1400 करोड़ से ज्यादा) चुनाव पर खर्च किए हैं. इससे पता चलता है कि 18 पार्टियों के कुल खर्चे का करीब 77% केवल दो पार्टियों ने खर्च किया.बीजेपी और कांग्रेस के बाद बड़े अंतर पर समाजवादी पार्टी (3.95%), DMK (3.06%), YSR कांग्रेस (2.17%), BSP (2.04%) और TMC (1.83%) हैं.प्रचार पर खर्च में भी बीजेपी सबसे आगेपिछले पांच सालों में बीजेपी ने अपने कुल खर्च में से 'ऐड और पब्लिसिटी' पर - 54.87% (2000 करोड़ से ज्यादा) खर्च किए हैं. बीजेपी ने ट्रैवल पर 15.29%, उम्मीदवारों को आर्थिक मदद पर 11.25%, और मोर्चा, रैली और आंदोलनों पर 7.2% खर्च किया है.कांग्रेस ने पांच सालों में, 40.08% (560 करोड़) प्रचार पर और 17.47% चुनावों के दौरान यात्रा पर खर्च किया है.(इनपुट्स- Business Standard, Scroll)(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 11 Oct 2021, 11:58 AM IST...