चुनाव प्रचार की 'बड़ी कीमत' : बंगाल में कोरोना केसों में 378% इजाफा, अन्य चुनावी राज्य भी ज्यादा पीछे नहीं..
NDTV India
सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य पश्चिम बंगाल (चुनावी राज्यों में) है जहां 378 फीसदी चेंज हुआ है. यहां कोरोना के केसों की संख्या 30,230 तक पहुंच गई है. राज्य में आठ चरणों में चुनाव होने हैं जिसका आखिरी और अंतिम दौर 27 अप्रैल को खत्म होगा.
Assembly Elections 2021: ऐसे समय जब देश के पांच राज्यों में चुनाव प्रक्रिया आधी से अधिक खत्म हो चुकी है, बीते करीब 15 दिनों में यहां कोरोना के पॉजिटिव मामलों में करीब दोगुनी वृद्धि हुई है. पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों में तो चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग की तारीख घोषित किए जाने के पहले ही चुनाव प्रचार शुरू हो गया था. चुनाव आयोग की ओर से तारीखें घोषित होने के बाद जोरशोर से प्रचार शुरू हुआ और इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती भी देखीं गई. यही कारण है कि पिछले 14 दिनों में केसों में करीब काफी फीसदी का इजाफा देखा गया है.More Related News