![चुनाव प्रचार का सुपर संडे आज: Punjab में अमित शाह, राजनाथ और Priyanka मांगेंगी वोट तो एटा में योगी-अखिलेश की टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/0356629521a8c8bb9f3edd9c19c8023d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
चुनाव प्रचार का सुपर संडे आज: Punjab में अमित शाह, राजनाथ और Priyanka मांगेंगी वोट तो एटा में योगी-अखिलेश की टक्कर
ABP News
Assembly Election 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज पंजाब में होने वाले चुनावी प्रचार का हिस्सा होंगे. वह बाराबंकी और रायबरेली के लोगों से बातचीत करेंगे.
Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की रफ्तार को तेज कर दिया है. इसी क्रम में आज यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब में एनडीए गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे. अमित शाह पटियाला, लुधियाना और अमृतसर में गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे.
मिली जानकारी के अनुसार वह लुधियाना में दोपहर 12.15 जनता के बीच अपनी बात रखने और वोट देने की अपील करेंगे. वहीं दोपहर 1.45 पर शाह पटियाला पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद शाम के 5.30 बजे शाह अमृतसर पहुंचेंगे और जनसभा में शामिल होंगे.
More Related News