![चुनाव परिणाम लाइव: पश्चिम बंगाल में टीएमसी को शुरुआती बढ़त, नंदीग्राम में ममता पीछे](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/Mamata-Banerjee-AITC-Twitter-e1619450576151.jpg)
चुनाव परिणाम लाइव: पश्चिम बंगाल में टीएमसी को शुरुआती बढ़त, नंदीग्राम में ममता पीछे
The Wire
पश्चिम बंगाल की 294, असम की 126, तमिलनाडु की 234, केरल की 140 और पुदुचेरी की 30 सीटों के लिए मतगणना जारी है. असम में भाजपा को बढ़त हासिल है और केरल में वाम दलों के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने बढ़त हासिल की है. वहीं, तमिलनाडु में विपक्षी डीएमके ने भारी बढ़त बना ली है.
चुनाव आयोग शुरुआती आधिकारिक रुझानों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस 137 और भाजपा 70 सीटों पर आगे चल रही है. वाम दो और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं. मालदा और मुर्शिदाबाद, मुस्लिम बहुल जिलों में, टीएमसी ने शुरुआती रुझानों में बड़ी बढ़त हासिल की है. ये पारंपरिक तौर पर कांग्रेस के गढ़ थे, लेकिन ऐसा लगता है कि इस द्वि-ध्रुवीय चुनाव में मुसलमानों ने भाजपा के कारण अपनी निष्ठा को बदल दी है. ध्यान दें कि 2019 के लोकसभा वोटों में मुस्लिम वोटों में विभाजन के कारण भाजपा मालदा में कुछ सीटें जीतने में कामयाब रही थी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में दो चरणों की गिनती के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भाजपा प्रतिद्ंवद्वी शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम सीट पर 3,460 मतों से पीछे चल रही हैं। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।More Related News