'चुनाव नतीजों के बाद अब राहुल गांधी को कोई पप्पू नहीं बुलाएगा', बोले शरद पवार
AajTak
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के मुखिया शरद पवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब कोई भी राहुल गांधी को पप्पू नहीं बुलाएगा. उन्होंने राहुल गांधी को युवा पीढ़ी का प्रतिनिधि भी बताया.
लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी (MVA) के शानदार प्रदर्शन करने के बाद एनसीपी (पी) के मुखिया शरद पवार गदगद हैं और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच राहुल गांधी को लेकर शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब कोई राहुल गांधी को पप्पू नहीं बुलाएगा.
एक कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा, 'यह अच्छा हुआ राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने. उनकी पार्टी का संख्याबल ज्यादा है. राहुल गांधी को युवा पीढ़ी का प्रतिनिधि चुना गया है. राहुल गांधी के बारे मे जो भी प्रचार किया गया वो मिथ्या साबित हुआ. अभी इस चुनाव के नतीजे के बाद उनको कोई अभी पप्पू नही बुलाएगा. उनके पास चुनाव मे संख्या बल है.'
यह भी पढ़ें: 'ब्रांड हमेशा ब्रांड होता है', अजित पवार के सांसद ने अपनी पार्टी को बताया 'असली', भड़की शरद पवार की NCP
महाराष्ट्र में एमवीए का रहा था शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीट में से शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने 30 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की महायुति 17 सीटों पर सिमट गई.
शरद पवार जमीनी स्तर पर मूल राकांपा कार्यकर्ताओं का समर्थन हासिल करने में सफल रहे हैं और उनके नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) ने महाराष्ट्र में जिन 10 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा, उनमें से आठ पर जीत हासिल की और पार्टी का स्ट्राइक रेट 80 प्रतिशत रहा.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.