
चुनाव आयोग ने दिया प्रस्ताव, आधार को मतदाता पहचान पत्र को किया जाए लिंक
ABP News
अलग-अलग हिस्सों में बनाए जाने वाले अलग पहचान पत्रों को रोकने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से इसे आधार से लिंक करने का प्रस्ताव दिया गया है.
देश में एक व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग हिस्सों में बनाए जाने वाले अलग पहचान पत्रों को रोकने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से इसे आधार से लिंक करने का प्रस्ताव दिया गया है. कानून एवं न्याय मंत्रालय ने लोकसभा में कहा कि इस मामले पर सरकार विचार कर रही है. आधार कार्ड वर्तमान समय में व्यक्ति की पहचान के सबसे प्रमुख दस्तावेजों में से एक है. इस 12 अंकों के कार्ड में व्यक्ति के बायोमेट्रिक विवरण सहित पूरी पहचान छुपी होती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से आधार कार्ड जारी किया जाता है. यूआईडीएआई आधार से संबंधित कई तरह की सर्विस देता है जिनका उपयोग कार्डधारक ऑनलाइन कर सकते हैं. इनमें आधार के वेरिफिकेशन की सुविधा भी शामिल है जिससे आप आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकते हैं.More Related News