चुनाव आयोग चाहे 10 नोटिस भेज दे, लेकिन धर्म के आधार पर बांटने का विरोध करती रहूंगी: ममता बनर्जी
NDTV India
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत क्यों नहीं दर्ज हो रही है? जो हर रोज हिंदू और मुस्लिम वोटबैंक की बात करते हैं. नंदीग्राम चुनाव के दौरान जिन लोगों ने मिनी पाकिस्तान शब्द का इस्तेमाल किया था, उनके खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज की गईं?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम मतदाताओं (Hindu Muslim Voters) से एकजुट होने की अपील वाले बयान पर चुनाव आय़ोग (Election Commission) से नोटिस मिलने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं को बांटने के किसी भी प्रयास के खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी और चुनाव आयोग चाहे तो उन्हें 10 कारण बताओ नोटिस भेज दे, लेकिन इससे वह अपना रुख नहीं बदलेंगी. बंगाल विधानसभा चुनाव में अभी 5 चरणों का चुनाव बाकी है.More Related News