
चुनाव आयोग के फैसले को चिराग पासवान ने बताया पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत, लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
ABP News
Bihar Bypolls: चिराग पासवान ने इसे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की जीत बताया है. पार्टी नेताओं के साथ बैठक में चिराग ने कहा कि ये फ़ैसला स्वर्गीय राम विलास पासवान के आदर्शों की भी जीत है.
Bihar Bypolls: चुनाव आयोग ने लोजपा के दोनों गुटों को अलग अलग चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम आवंटित कर दिया है. आयोग के आदेश के मुताबिक चिराग पासवान गुट की पार्टी का नया नाम लोजपा ( राम विलास ) होगा जबकि पशुपति पारस गुट को राष्ट्रीय लोजपा नाम दिया गया है. वहीं, चिराग गुट का नया चुनाव चिन्ह अब 'हेलीकॉप्टर' होगा जबकि पारस गुट को 'सिलाई मशीन' चिन्ह आवंटित किया गया है.
फैसले का स्वागत करते हुए चिराग पासवान ने इसे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की जीत बताया है. फैसले के बाद पार्टी नेताओं के साथ बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि ये फ़ैसला स्वर्गीय राम विलास पासवान के आदर्शों की भी जीत है. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि पार्टी के नाम में रामविलास पासवान का नाम जुड़ने के चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पशुपति पारस पर हमला करते हुए तिवारी ने कहा कि वो नीतीश कुमार की गोद में बैठकर राजनीति कर रहे हैं.