चुनावों में तैनात हर कर्मी को कोविड-19 का टीका लगाना होगा : निर्वाचन आयोग
NDTV India
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा चुनावों में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मतदान के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों (Upcoming assembly elections) में तैनात हर कर्मी का कोविड-19 का टीकाकरण (Vaccination of Covid-19) किया जाएगा. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों (Assembly Election Dates) का ऐलान कर दिया. इन चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में मतदान संपन्न होगा. मतों की गिनती दो मई को होगी.More Related News