चुनावी हार की समीक्षा में जुटी कांग्रेस - सोनिया गांधी ने नियुक्त किए ये 5 नेता, हो सकते हैं कई बदलाव
ABP News
सोनिया ने कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह को यूपी में समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा उनसे ये भी कहा गया है कि वो बताएं कि पार्टी में यहां क्या बदलाव किए जा सकते हैं.
पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस अब मंथन में जुट गई है, एक तरफ जहां नाराज नेताओं का जी-23 गुट मुखर नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस हार की समीक्षा में जुट गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी हार की समीक्षा के लिए पांच नेताओं को नियुक्त किया है. जो समीक्षा के बाद पार्टी में जरूरी संगठनात्मक बदलावों को लेकर सुझाव भी देंगे. इससे पहले सोनिया गांधी ने इन राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था.
पांचों राज्यों में समीक्षा की जिम्मेदारीकांग्रेस राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को गोवा की जिम्मेदारी दी गई है. गोवा में पार्टी को मिली हार की समीक्षा करने को कहा गया है, साथ ही यहां संगठन के तौर पर क्या जरूरी बदलाव हो सकते हैं, ये भी सुझाव मांगा गया है. वहीं सीनियर नेता जयराम रमेश को मणिपुर में हार की समीक्षा करने की जिम्मेदारी मिली है. पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने सत्ता से बाहर कर दिया, इस बड़ी हार के क्या कारण रहे इसकी समीक्षा अजय माकन करेंगे.