
चुनावी साल में बच्चों को लेकर योगी सरकार कर सकती है बड़ा एलान, अभिभावकों के खाते में पैसे भेजने की तैयारी
ABP News
सरकारी प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल के बच्चों को लेकर योगी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है. यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, स्कूल बैग बांटने की जगह सीधे अभिभावकों के खाते में रकम भेजने की तैयारी है.
Direct Money to Primary School Students Parents: चुनावी साल में योगी सरकार जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकती है. ये ऐलान मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा होगा. सूत्रों की मानें तो इस साल सरकार प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जूते-मोजे, स्कूल बैग, यूनिफार्म और स्वेटर नही बांटेगी. लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं कि इन योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा. बल्कि इस साल सरकार इन योजनाओं का पैसा सीधे अभिभावकों के खाते में भेजने की तैयारी में है. प्रदेश के परिषदीय प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में करीब 1 करोड़ 80 लाख बच्चे पढ़ते हैं. इन बच्चों को हर साल 2 जोड़ी यूनिफार्म, 1 स्कूल बैग, 1 स्वेटर, 1 सेट जूते और 2 जोड़े मोजे दिए जाते हैं. इसमे से जूते मोजे और स्वेटर बांटने की शुरुआत योगी सरकार ने ही की थी. इसमे से 2 यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये और बैग व जूते मोजे के लिये प्रति छात्र करीब 250 से 300 रुपये का बजट रहता है. यानी एक बच्चे पर करीब 1100 रुपये का बजट. हालांकि टेंडर होने पर ये कुछ कम ज्यादा होता है. लेकिन अब सरकार यही रकम अभिभावकों के खाते में भेजने की तैयारी में है. हालांकि इस पर अभी मंथन जारी है कि प्रति बच्चा 1100 रुपये दिए जाएं या इसमें बदलाव हो. अगर ये मान लें कि प्रति छात्र 1100 रुपये देने पर मुहर लगती है तो जिसके 2 बच्चे पढ़ते होंगे सीधे 2200 रुपये खाते में भेज दिए जाएंगे.More Related News