चुनावी रैलियों में BJP का नया प्रयोग, अब 'QR Code' तय करेंगे विधानसभा में उम्मीदवारी?
ABP News
बीजेपी नेताओं ने बताया कि इस रैली में करीब 20 से 25 हजार लोग शामिल हुए हैं. वहीं इस रैली में एक अनोखा प्रयोग भी देखने को मिला है. इस रैली में जो बसें पहुंची थी उन बसों के आगे एक क्यूआर कोड लगा था.
हिमाचल प्रदेश में इस बार साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं. साल के अंत में होने वाले चुनावों को देखते हुए आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय हिमाचल यात्रा पर कांगड़ा पहुंचे. पहले ही दिन की यात्रा में जेपी नड्डा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ एक रोड शो में हिस्सा लिया. ये रोड शो कांगड़ा जिले के नगरोटा बंगवा बाजार में तकरीबन एक किलोमीटर तक चला. इस रोड शो के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर इसी इलाके में एक रैली में भी शामिल हुए.
बीजेपी नेताओं ने बताया कि इस रैली में करीब 20 से 25 हजार लोग शामिल हुए हैं. वहीं इस रैली में एक अनोखा प्रयोग भी देखने को मिला है. इस रैली में जो बसें पहुंची थी उन बसों के आगे एक क्यूआर कोड लगा था. दरअसल इस क्यूआर कोड से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि रैली में कौन नेता कितनी भीड़ जुटा पाया है. बताया जा रहा है कि इस क्यूआर कोड के जरिए ही कई लोगों की टिकट तक तय होने वाली है. बताया जा रहा है कि बीजेपी आने वाले दिनों में अपनी सभी रैलियों में इन क्यूआर कोड का इस्तेमाल करने जा रही है.