
चुनावी राज्यों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी आयोजित करेगी 'चिंतन बैठक'
NDTV India
बीजेपी ने 18 जून को कोरोना महामारी पर एक वर्चुअल सेशन करने का फैसला किया है. इसमें कोविड चुनौती का सामना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र विषय पर चर्चा होगी.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पांच चुनावी राज्यों के लिए रणनीति तैयार करने के वास्ते चिंतन बैठकें करने का फैसला किया है. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने इन राज्यों की इकाइयों को निर्देश दिया है कि 10 जुलाई तक वे अपने यहां चिंतन बैठक कर रणनीति तय करें. इसके बाद छोटी टीमें बना कर केंद्र में भेजें ताकि नड्डा उनके साथ अलग-अलग राज्यों की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दे सकें. बीजेपी ने कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होते ही संगठन के कामों में तेजी लाने का फैसला किया है.More Related News