
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात
NDTV India
मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नई दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नई दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है.समझा जाता है कि पंजाब कांग्रेस में कलह के मुद्दे पर यह भेंट हंई है. पिछले कुछ सप्ताहों में सिलसिलेवार राजनीतिक मुलाकातें करने वाले प्रशांत किशोर बैठक के लिए राहुल के घर पहुंचे. समझा जाता है कि यह बैठक पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पंजाब कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं-सीएम अमरिंदर सिंह और कांग्रेस में ही रहते हुए उनके प्रबल आलोचक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच शांति कायम करने के प्रयासों की पृष्ठभूमि में हुई.More Related News