चुनावी बैठक के बाद कमल हासन की कार को खोलने की कोशिश, पुलिस ने कहा - प्रशंसक था
NDTV India
घटना उस वक्त हुई, जब अभिनेता-राजनेता राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के सिलसिले में जनसभा को संबोधित कर राजधानी चेन्नई लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक, वह शख्स कमल हासन का प्रशंसक था, जिसने भीड़ में से गुज़रती कार की खिड़की को खोलने का प्रयास किया.
दिग्गज तमिल फिल्म अभिनेता तथा मक्काल निधि मैयम (MNM) के संस्थापक कमल हासन की सुरक्षा के लिए उस समय खतरा दिखने लगा, जब रविवार को कांचीपुरम जिले में एक शख्स ने उनकी कार की खिड़की को कथित रूप से खोलने का प्रयास किया.More Related News