!['चीन 21वीं सदी का सबसे बड़ा खतरा', अमेरिकी संसद में बोले पेंटागन के शीर्ष कमांडर](https://i.ndtvimg.com/i/2015-09/china-flag-650_650x488_51441291312.jpg)
'चीन 21वीं सदी का सबसे बड़ा खतरा', अमेरिकी संसद में बोले पेंटागन के शीर्ष कमांडर
NDTV India
पेंटागन ( Pentagon) के एक शीर्ष कमांडर ने बुधवार को अमेरिकी सांसदों से कहा कि चीन 21वीं सदी में सबसे बड़ा एवं दीर्घकालीन सामरिक खतरा पैदा करता है.
पेंटागन ( Pentagon) के एक शीर्ष कमांडर ने बुधवार को अमेरिकी सांसदों से कहा कि चीन 21वीं सदी में सबसे बड़ा एवं दीर्घकालीन सामरिक खतरा पैदा करता है. अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल फिल डेविडसन ने प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष यह बात कही. डेविडसन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के शीर्ष विदेश नीति अधिकारियों की अगले महीने बैठक होने वाली है. यह अमेरिका में बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और उनके चीनी समकक्षों के बीच आमने-सामने की पहली बैठक होगी.More Related News