चीन से मुकाबला करना है तो स्वदेशी हथियार और एयर-प्लेटफॉर्म उन्नत किस्म के हों, उन्हें जल्दी क्लीयरेंस मिले- IAF प्रमुख
ABP News
चीन से मुकाबला करना है तो स्वदेशी हथियार और एयर-प्लेटफॉर्म उन्नत किस्म के हों, उन्हें जल्दी क्लीयरेंस मिले- IAF प्रमुख ने कहा है कि
चीन के खिलाफ अगले विवाद में सरप्राइज देने के लिए बेहद जरूरी है कि भारत उत्तम किस्म के स्वदेशी हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान तैयार करे. ये मानना है वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया का. बुधवार को एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया राजधानी दिल्ली में 'आत्मनिर्भर-भारत के समक्ष चुनौतियां' नाम के एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. सेमिनार को सीआईआई और सोसायटी फॉर इंडियन डिफेंस इंडस्ट्री (एसआईडीएम) ने सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज़ के साथ मिलकर किया था.More Related News