चीन से तनाव के बीच आर्मी चीफ एमएम नरवणे बोले- 'फ्यूचर-कॉन्फिलिक्ट के ट्रेलर दिखने शुरू हो गए हैं'
ABP News
Army Chief On China: थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे (MM Naravane ) ने बिना चीन (China) का नाम लिए कहा कि कुछ देश वैश्विक नियम-कानून को चुनौती दे रहे है. ये चुनौती कई तरीके से देखने को मिल रही है.
Army Chief MM Naravane On China: संसद में चीन और पाकिस्तान के गठजोड़ को लेकर भले ही विवाद खड़ा हो गया हो, लेकिन देश के थलसेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों ने साफ कर दिया है कि एलओसी (LoC) से लेकर एलएसी (LAC) और हाईब्रीड वॉरफेयर में भारत किसी से कम नहीं है. गुरूवार को एक वेबिनार में सेना के तीनों अंगों के प्रमुख एक ही मंच पर मौजूद थे और इस दौरान देश की रक्षा-सुरक्षा से जुड़ी सभी अटकलों को एक सिरे से खारिज कर दिया. वेबिनार को संबोधित करते हुए थलसेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे (General MM Naravane) ने कहा कि पाकिस्तान से सटी एलओसी पर आज अगर शांति आई है तो इसलिए कि भारत आज मजबूत स्थिति में है. जनरल नरवणे के मुताबिक, चीन से सटी एलएसी पर स्टैंडऑफ दिखाता है कि हमारे बूट ऑन ग्राउंड है और हम अपनी अंखडता और संप्रुभता की रक्षा कर सकते हैं.
आर्मी चीफ का चीन का नाम लिए बिना हमला