![चीन से क़रीबी के कारण क्या पाकिस्तान अमेरिका को एयरबेस नहीं दे रहा?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/EDED/production/_118690906_gettyimages-101315287.jpg)
चीन से क़रीबी के कारण क्या पाकिस्तान अमेरिका को एयरबेस नहीं दे रहा?
BBC
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की धरती पर ड्रोन ऑपरेशंस के लिए अमेरिका को कोई सैन्य अड्डा या एयर बेस नहीं दिया जाएगा.
पाकिस्तान में संसद के उच्च सदन को संबोधित करते हुए, वहाँ के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि अमेरिका को अफ़ग़ानिस्तान की धरती पर ड्रोन ऑपरेशंस के लिए पाकिस्तान कोई सैन्य अड्डा या एयर बेस नहीं दे रहा है. मंगलवार को फ़लस्तीनी-इसराइल संघर्ष पर चल रही बहस के बाद अपने नीतिगत बयान में, विदेश मंत्री ने अतीत में अमेरिका को दिए गए एयरबेस का ज़िक्र करते हुए सीनेटरों से कहा कि "अतीत को भूल जाएँ." उन्होंने कहा, "ये सदन और पाकिस्तान की जनता मेरी गवाही याद रखे कि पीएम इमरान ख़ान के नेतृत्व में इस देश में अमेरिका को कोई सैन्य अड्डा नहीं दिया जाएगा." इसी तरह, पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान की तरफ़ से अमेरिका को कोई नया एयरबेस देने से संबंधित दावों का ज़ोरदार खंडन करते हुए कहा था कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच साल 2001 में एयर लाइन ऑफ़ कम्युनिकेशन (एएलओसी) और ग्राउंड लाइन ऑफ़ कम्युनिकेशन (जीएलओसी) समझौते हुए थे. इन समझौतों के अनुसार दोनों देश मिलकर काम करते हैं. ये स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है, जब समाचार एजेंसी एएफ़पी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी सेना की मदद के लिए पाकिस्तान ने अपनी हवाई और ज़मीनी सीमाओं को इस्तेमाल करने की इजाज़त दे दी है.More Related News