
चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ मलारी हाईवे बीते 4 दिन से बंद, SDM ने किया निरीक्षण
ABP News
भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ मलारी हाईवे पिछले 4 दिनों से बीच बन्द है. जिसके बाद आज एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी मौके पर पहुंची और मौके का निरीक्षण किया.
भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ मलारी हाईवे विगत 4 दिनों से सुराइथोटा और तमक के बीच बन्द है. यह सिलसिला पिछले 8 दिनों से जारी है लेकिन पहले यह खुलने और बन्द होने का सिलसिला जारी था. हालांकि अब पहाड़ी से लगातार मलवा और बोल्डर आने से 4 दिन से हाईवे खोलने का काम शुरू ही नहीं हो पाया है. बीआरओ की 2 जेसीबी मशीन और पूरी मेन पावर मौके पर है लेकिन पहाड़ी से मलवा और बोल्डर रुकने का नाम नहीं ले रही है. आज प्रसाशन की और से एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी मौके पर पहुंची और मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पहाड़ी से मलवा बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से हाईवे खोलने का काम शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा बीआरओ की एक टीम उस जगह देखने जा रही है जहां से पहाड़ी टूट रही है. टीम उसका निरीक्षण करेगी और अब एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए जा चुकी है. वे वेलकपिक मार्ग को देखेंगे उन्होंने कहा अभी फसे 37 लोगों की सूची आ चुकी है.More Related News