![चीन वीगर मुसलमान इलाक़े में मौलवियों पर कस रहा है शिकंजा - रिपोर्ट](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/207A/production/_118541380_gettyimages-813549054.jpg)
चीन वीगर मुसलमान इलाक़े में मौलवियों पर कस रहा है शिकंजा - रिपोर्ट
BBC
चीन के अल्पसंख्यक वीगर मुसलमानों के बारे में एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2014 से अब तक बड़ी संख्या में मौलवियों और अन्य धार्मिक व्यक्तियों को कठोर सज़ाएँ दी गई हैं.
वीगर राइट्स ग्रुप की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने शिनजियांग क्षेत्र में साल 2014 से अब तक कम से कम 630 इमाम और अन्य मुस्लिम धार्मिक हस्तियों को कैद या हिरासत में लिया है. वीगर मानवाधिकार प्रोजेक्ट (यूएचआरपी) ने ये शोध तैयार किया है और बीबीसी के साथ साझा किया है. इसमें इस बात के भी प्रमाण मिले हैं कि हिरासत में या उसके कुछ ही समय बाद 18 मौलवियों की मौत हो गई थी. हिरासत में लिए गए कई मौलवियों पर “चरमपंथ का प्रचार करने”, “सामाजिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए भीड़ जुटाने” जैसे गंभीर आरोप लगे थे. लेकिन, उनके रिश्तेदारों के बयानों के मुताबिक इन मौलवियों पर लगे आरोपों के पीछे असली अपराध अमूमन ये होता है कि धार्मिक उपदेश देना, प्रार्थना समूह बुलाना, या एक इमाम के तौर पर काम करना. यूएचआरपी ने 1046 मुस्लिम मौलवियों के बारे में पता लगाया. उनमें से अधिकतर वीगर मुसलमान थे. इसके लिए कोर्ट के दस्तावेजों, परिवार के बयानों और सार्वजनिक व निजी डाटाबेस से मीडिया रिपोर्ट्स का इस्तेमाल किया गया.More Related News