![चीन में #MeToo मुहिम वाली वो महिला, जिन्हें चुप कराने कोशिश हो रही है](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/CFA8/production/_120706135_8e462a03-a50b-4b00-a401-bf366862606c.jpg)
चीन में #MeToo मुहिम वाली वो महिला, जिन्हें चुप कराने कोशिश हो रही है
BBC
जियांज़ी का मामला हाल के हफ़्तों में यौन उत्पीड़न से जुड़ा ऐसा दूसरा मामला है जिसे चीन की अदालत में ख़ारिज कर दिया गया. चीन में यौन उत्पीड़न के बहुत कम मामलों को ही अदालत में जीत मिल पाई है.
जियांज़ी थकी हुई लगती हैं. बीजिंग से फ़ोन पर बात करते हुए वो बीबीसी से कहती हैं, "सॉरी, मैं पिछले आधे घंटे से रो रही हूँ."
यह चीन के सबसे बड़े सितारों में से एक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर अदालत के फ़ैसले का दूसरा दिन है.
अदालत ने जियांज़ी की अपील को यह कहकर ख़ारिज कर दिया कि उनके पास यौन उत्पीड़न को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं.
यह वही मामला था जिसने जियांज़ी को चीन में यौन उत्पीड़न के खिलाफ़ छिड़ी ऑनलाइन मुहिम #MeToo का चेहरा बना दिया था.
मगर अब तीन साल बाद अदालत ने उनकी अपील ठुकरा दी है.
More Related News