
चीन में H10N3 बर्ड फ्लू से इंसान के संक्रमित होने का पहला मामला उजागर, जानिए स्ट्रेन के बारे में
ABP News
चीन में बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से पहली बार किसी इंसान के संक्रमित होने का मामला सामने आया है. इससे पहले, दुनिया में H10N3 स्ट्रेन से इंसानों के संक्रमण का कोई अन्य मामला नहीं पाया गया.
चीन में बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से मानव संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. नेशनल हेल्थ कमीशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित 41 वर्षीय पुरुष झेनजियांग शहर का रहनेवाला है. मरीज में एवियन इन्फलुएंजा वायरस के H10N3 स्ट्रेन का पता 28 मई को चला था. हालांकि, मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की संभावना है. फिलहाल, स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमित शख्स के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है. चीन में बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से संक्रमण का पहला मामलाMore Related News