चीन में BBC के प्रसारण पर लगाई गई रोक, शिनजियांग और कोरोना की खबरों से नाराज
NDTV India
चीन के सरकारी मीडिया ने कहा कि BBC World News ने प्रसारण के दिशानिर्देशों का गंभीर उल्लंघन किया. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि समाचार सत्यता और उचित होना चाहिए. साथ ही यह चीन के राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए
चीन ने दुनिया के मशहूर मीडिया समूह बीबीसी के देश के अंदर प्रसारण पर रोक लगा दी है. चीन सरकार का आरोप है कि बीबीसी ने शिनजियांग प्रांत और कोविड-19 को लेकर बहुत सारी झूठी खबरें प्रसारित कीं. इस फैसले को लेकर कहा गया है कि फर्जी खबर प्रसारित करने के किसी भी कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.More Related News