चीन में हाथ बचाकर खर्च कर रहे उपभोक्ता, इकॉनमिक रिकवरी पड़ रही धीमी; दूसरी तिमाही में ग्रोथ सुस्त: AFP Poll
NDTV India
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने पिछले कुछ महीनों में तेजी से रिकवरी देखी है, लेकिन इसे गति देने वाले निवेश और मैन्युफैक्चरिंग जैसे फैक्टर अब कमजोर पड़ रहे हैं, वहीं दूसरे पहलुओं से ज्यादा पुश मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.
चीन की अर्थव्यवस्था पर दूसरी तिमाही में थोड़ी सुस्ती आती दिख रही है. न्यूज एजेंसी AFP ने अपने एक पोल के नतीजे के हवाले से बताया है कि चीन में उपभोक्ता इस दौरान बहुत खुले हाथ से खर्च नहीं करते दिखे, वहीं देश के निर्यात पर भी असर पड़ा है, जिसके चलते दूसरी तिमाही में सुस्ती आई है. बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में महामारी की शुरुआत देखने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने पिछले कुछ महीनों में तेजी से रिकवरी देखी है, लेकिन इसे गति देने वाले निवेश और मैन्युफैक्चरिंग जैसे फैक्टर अब कमजोर पड़ रहे हैं, वहीं दूसरे पहलुओं से ज्यादा पुश मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.More Related News