चीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त ,132 यात्री सवार थे
BBC
विमान हादसे में हताहतों के बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. बोइंग का ये विमान चीन के एक पर्वतीय क्षेत्र में गिरा है.
चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स का एक विमान गुआंक्सी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में 132 यात्री सवार हैं.
विमान में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे.
फ़िलहाल हादसे में हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
सरकारी मीडिया ने कहा है कि बोइंग 737 जेट एक पर्वतीय इलाक़े में गिरा है. विमान गिरने के बाद दुर्घटनास्थल पर आग लग गई है.
फ़्लाइट एमयू5735 स्थानीय समय के मुताबिक सवा एक बजे कुनमिंग से उड़ी थी और गुआंज़ू की ओर जा रही थी.
More Related News