![चीन में लोगों को घरों से घसीटकर क्यों निकाल रहे हैं?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/102BF/production/_124193266_p0c1pqk0.jpg)
चीन में लोगों को घरों से घसीटकर क्यों निकाल रहे हैं?
BBC
चीन के शंघाई में पुलिस और आम लोगों के बीच झड़पें हुईं और लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
चीन के शंघाई में लॉकडाउन के तीन हफ़्ते हो गए हैं. लेकिन यहां कई लोग लॉकडाउन लगाए जाने से नाराज़ हैं.
पुलिस और आम लोगों के बीच झड़पें हुईं. क़रीब 25 लाख लोग लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद हैं.
सिर से पैर तक पीपीईटी किट में ढंके अधिकारी शहर के पूर्वी ज़िले में लोगों को उनके घरों से जबरन निकाल रहे हैं, ताक़ि उन्हें अस्थाई क्वारंटीन सेंटर में ले जाया जा सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News