
चीन में लॉकडाउन को लेकर बढ़ा गुस्सा तो कम्युनिस्ट पार्टी ने की लोगों से अपील- शी जिनपिंग का करें समर्थन
ABP News
चीन एक बिगड़ते कोविड प्रकोप को रोकने के लिए संघर्ष कर रहा है जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विकास की गति को धीमा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को बाधित कर सकता है.
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख समाचार पत्र ने देश से राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कोविड ज़ीरो पॉलिसी का समर्थन करने का आह्वान किया. शंघाई और अन्य जगहों पर लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को नुकसान होने का खतरा है लेकिन इसके बावजदू इस रणनीति में फिलहाल किसी बदलाव की संभवावना नहीं है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पीपुल्स डेली ने सोमवार को एक फ्रंट-पेज कमेंट्री में कहा कि वायरस को खत्म करने की शी की रणनीति "सही और प्रभावी" साबित हुई है और चीन को "शी जिनपिंग के साथ पार्टी के नेतृत्व के आसपास और अधिक निकटता से एकजुट होना चाहिए." इसमें कहा गया कि नागरिकों को "पहले, तेज, सख्त और अधिक व्यावहारिक" उपायों के साथ "अडिग और अविश्वसनीय रूप से" रणनीति का पालन करना चाहिए.