चीन में बिजली की क़िल्लत, सारी दुनिया पर क्यों पड़ सकता है असर
BBC
चीन बिजली की भारी कटौती से जूझ रहा है. लाखों घर तो अंधेरे में डूबे हैं ही, कारखानों का काम प्रभावित हो रहा है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बिजली की ऐसी हालत कैसे हो गई है?
चीन बिजली की भारी कटौती से जूझ रहा है और वहां लाखों घर और कारखाने इस मुसीबत का सामना कर रहे हैं. पावर ब्लैकआउट यहां असामान्य नहीं है लेकिन इस साल कई अन्य वजहों ने बिजली आपूर्तिकर्ताओं के लिए मुसीबत को और भी बड़ा कर दिया है.
बिजली की भारी कटौती का सामना कर रहे चीन के पूर्वोत्तर हिस्से के 'इंडस्ट्रियल हब' में यह समस्या और भी गंभीर होती जा रही है क्योंकि सर्दी आ रही है और यह कुछ ऐसा है जिसका प्रभाव दुनिया के बाकी हिस्सों पर भी पड़ सकता है.
बीते वर्षों के दौरान चीन ने बिजली की मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बनाने में संघर्ष किया है जिसकी वजह से चीन के कई प्रांतों में बिजली की कटौती का संकट पैदा हुआ.